Today's match between Delhi Capitals and Kolkata Knight Riders was hot. This atmosphere was not only due to the weather, but today there was heat among the players as well. The matter is in the 20th over of the first innings when Ashwin was dismissed by Kolkata's fast bowler Team Southee. It was not even a matter of dismissal as Southee started teasing Ashwin after getting him out and started talking to him. What was it then, Ashwin got furious at this act of Southee and he started counterattacking Southee.
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच आज के मुकाबले में गर्मी का माहौल था। ये माहौल न केवल मौसम से था बल्कि आज खिलाड़ियों के बीच भी गर्मागर्मी देखने को मिली। बात पहली पारी के 20वें ओवर की है जब कोलकाता के तेज़ गेंदबाज़ टीम साउथी ने आश्विन को आउट कर दिया। मामला आउट करने तक का नहीं था क्युकी साउथी ने आश्विन को आउट करने के बाद उन्हें चिढ़ाना शुरू कर दिया और उन्हें कुछ बोलना शुरू कर दिया। बस फिर क्या था साउथी की इस हरकत पर आश्विन भड़क उठे और उन्होंने साउथी पर पलटवार करना शुरू किया।
#IPL2021 #KKRvsDC #AshwinMorganFight